Poco M2 Pro - हिंदी रिव्यू
रेडमी नोट 9 प्रो नए अवतार में?
Poco M2 Pro श्याओमी (Xiaomi) द्वारा निर्मित एक बजट स्मार्टफोन है | भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एक घरेलू नाम बनने की कोशिश में लगा Poco इस फ़ोन के ज़रिए बजट श्रेणी में दाख़िला ले रहा है|
बेहतरीन बैटरी लाइफ, एक बड़ा डिस्प्ले, ठीक-ठाक परफॉरमेंस और कैमरे कीमत के आधार पर आश्चर्यचकित नहीं करते| आश्चर्य तो इस बात से पैदा होता है कि यह फ़ोन Redmi Note 9 Pro (रेडमी नोट 9 प्रो) से काफ़ी मेल खाता है, और दोनों ही Xiaomi परिवार से आते हैं | अगर दोनों में तुलना की जाये तो रियर फिनिश और फ़ास्ट चार्जिंग ही मुख्य बदलाव हैं|
उपलब्धि एवं कीमत
Poco M2 Pro भारत में फ़्लैश सेल के माध्यम से केवल फ्लिपकार्ट पर ख़रीदा जा सकता था कुछ दिनों पहले तक| लेकिन अब यह Flipkart पर भी उपलब्ध है| इसकी कीमत शुरू होती है 13,999 रुपए से 4GB मेमोरी और 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए| 6+64GB वाला वेरिएंट 14,999 रुपए में मिलेगा, और 6+128GB वाला मॉडल 16,999 रुपए में| ऑन-बोर्ड स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो-एसडी कार्ड लगाने का भी प्रावधान है|
Poco M2 Pro श्याओमी (Xiaomi) के हाल ही के उत्पादों में देखा गया औरा बैलेंस डिज़ाइन फॉलो करता है| आगे फ़्लैट डिस्प्ले है, और पीछे घुमावदार शीशे पर नीचे की तरफ़ पोको की ब्रांडिंग है| नीचे के दो-तिहाई हिस्से में डायगोनल रेखाएं फ़ोन को डुअल-टोन फ़िनिश देती हैं|
2x2 के उभरे हुए स्क्वायर में 4 कैमरा लेंस मौजूद हैं| बॉक्स में एक पारदर्शी केस भी दिया गया है, जो इस स्लिपरी फ़ोन की पकड़ आसान बनाता है| गिर के टूटने से बचाने के लिए फ़ोन के पीछे वाले शीशे को गोरिल्ला ग्लास सुरक्षा दी गयी है| इस फ़ोन का कुल वज़न 210 ग्राम है, और यह देखने में आकर्षक लगता है|
Poco M2 Pro 6.67-इंच फुल-एचडी प्लस एलसीडी स्क्रीन से लैस है, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है| अधिकतम ब्राइटनेस 480 निट्स है, जो आउटडोर इस्तेमाल के लिए पर्याप्त है| इस पर वीडियो देखना और गेम्स खेलना एक सुखद अनुभव है| एलसीडी होने की वजह से कॉन्ट्रास्ट लेवल्स उत्तम नहीं हैं, पर सामने से देखने पर कलर रेंडिशन काफ़ी हद तक सटीक है| बीच में एक छोटा पंच-होल नॉच है, जो कि सेल्फ़ी कैमरे का घर है|
डिस्प्ले की रक्षा करने के लिए कॉर्निंग का गोरिल्ला ग्लास 5 लगा हुआ है| कुल मिलाकर इस फ़ोन का डिस्प्ले औसत से ऊपर है, पर हाई रिफ्रेश रेट की कमी खलती है|
Get daily insight, inspiration and deals in your inbox
Sign up for breaking news, reviews, opinion, top tech deals, and more.
प्रदर्शन, गेमिंग, सॉफ्टवेयर, और बॉयोमीट्रिक्स
Snapdragon (स्नैपड्रैगन) 720G प्रोसेसर की मौज़ूदगी Poco M2 Pro के प्रदर्शन को मिड-रेंज सेग्मेंट में बेहतरीन बनाती है| यह एक Octa-core (ऑक्टा-कोर) चिपसेट है जिसमें 2 हाई-परफॉरमेंस कोर्स 2.3GHz पे दौड़ते हैं, और 6 हाई-एफिशिएंसी कोर्स 1.8GHz पे| ग्राफ़िक्स के लिए 750MHz पे चलने वाला एड्रेनॉ 618 जीपीयू लगा है| ग़ौरतलब है की इस फ़ोन को गेमिंग के लिए नहीं बनाया गया है, पर इसके अलावा यह स्मार्टफोन हर पहलू पर उच्च स्तरीय प्रदर्शन करता है|
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो द्वारा निर्मित नाविक नेविगेशन सिस्टम भी इस स्मार्टफोन में उपलब्ध है|
Poco M2 Pro श्याओमी के एंड्रॉइड आधारित MIUI 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है| अपेक्षा के अनुसार, पोको लॉन्चर भी दिया गया है| बता दें कि MIUI 11 स्टॉक एंड्रॉइड से काफ़ी भिन्न है - थीम्स, आइकंस, फ़ॉन्ट्स, सब बदलने की क्षमता है|
दाहिने हाथ पर स्थित पॉवर बटन में ही फ़िंगर प्रिंट स्कैनर लगा हुआ है | सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक की सुविधा भी उपलब्ध है|
चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है| ऑडियो आउटपुट के लिए 3.5 मिलीमीटर जैक उपलब्ध है, लेकिन यूएसबी टाइप-सी वाले हेडफ़ोन से भी ऑडियो सुना जा सकता है|
कैमरा और बैटरी
Poco M2 Pro का मुख्य कैमरा सिस्टम 4 लेंसेस से सुस्सजित है - 48MP f/1.8 सेंसर, 8MP f/2.2 अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 5MP मैक्रो शूटर, और एक डेप्थ सेंसर| खींची गयी तस्वीरों में कलर और तापमान एक्यूरेट है, और डायनामिक रेंज भी ठीक-ठाक है| ज़ूम करने पर भरपूर नॉइज़ दिखाई पड़ती है, और तब 48MP कैमरा की गुणवत्ता का सही आकलन हो पाता है| नाईट मोड भी इम्प्रेस करने में नाकाम है|
अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी इन्ही परेशानियों को दर्शाता है| हल्की रोशनी में तस्वीरें और भी खराब आती हैं|
Poco M2 Pro एक बड़ी 5,000mAh बैटरी के साथ आता है| इसका आकार ही फ़ोन की उत्तम बैटरी लाइफ का प्रमाण है| नियमित सोशल मीडिया का इस्तेमाल, मैसेजिंग ऐप्स और मीडिया प्लेबैक करने से भी हमें एक बार चार्ज करने पर 9 घंटों से कुछ ज़्यादा का स्क्रीन-ऑन-टाइम मिला|
33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ पोको M2 प्रो करीब 100 मिनटों में पूर्णतयः चार्ज हो जाता है, जो कि इस बजट श्रेणी में एक अच्छा रिकॉर्ड है|
Aakash is the engine that keeps TechRadar India running, using his experience and ideas to help consumers get to the right products via reviews, buying guides and explainers. Apart from phones, computers and cameras, he is obsessed with electric vehicles.